परितोष त्रिपाठी का जन्म 6 फ़रवरी 1989 को उत्तर प्रदेश के देवरिया (जो योगीराज देवरहा बाबा के नाम से प्रसिद्ध है) में हुआ था। इनके पिता स्व0 पं0 रामायण त्रिपाठी अँग्रेज़ी के प्रोफ़ेसर थे और माँ दमयंती त्रिपाठी एक जूनियर हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका। देवरिया से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के उपरांत ये उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली गए और वहीं थियेटर से दिल लगा बैठे। दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी (प्रतिष्ठा) में स्नातक उत्तीर्ण किया और वहाँ से मायानगरी मुंबई आ गए। आज टेलीविज़न में यह एक बड़ा नाम बनकर उभरे हैं। साथ ही हिंदी फ़िल्मों में अभिनय और लेखन में भी गंभीरता से लगे हुए हैं। ‘मन पतंग दिल डोर’ इनकी पहली पुस्तक है।