अविनाश मिश्र (जन्म : 1986, ग़ाज़ियाबाद) कविता, कथा, आलोचना, संपादन और पत्रकारिता में सक्रिय हैं।
उनकी प्रकाशित पुस्तकों में कविता-संग्रह ‘अज्ञातवास की कविताएँ’ (2017), उपन्यास ‘नये शेखर की जीवनी’ (2018), कविता-संग्रह ‘चौंसठ सूत्र सोलह अभिमान : कामसूत्र से प्रेरित’ (2019), उपन्यास ‘वर्षावास’ (2022) और आलोचना-विधा में ‘नवाँ दशक’ (2024) शामिल हैं।
‘वक़्त ज़रूरत’ (कविता-संग्रह) उनकी नवीनतम पुस्तक है।