पूजा राय का जन्म सन् 1990 में गाज़ीपुर (उत्तरप्रदेश) में हुआ। प्रारंभिक से परास्नातक तक की शिक्षा गाँव में ही हुई। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से M.Ed. किया।
वर्तमान में आप बेसिक शिक्षा परिषद उ.प्र. में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। आपकी कविताएँ ‘हस्तक्षेप’, ‘कृति बहुमत’, ‘समकालीन सोच’, ‘साहित्य गंधा’ व अन्य कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।
आप कविता एवं कथा लेखन में सक्रिय हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकों में कविता-संग्रह ‘शब्द शब्द यात्राएँ’ (2021) एवं ‘तुम आसमान लिखते हो मैं मिट्टी पढ़ती हूँ’ (2024) शामिल हैं।