पूजा उपाध्याय बैंगलोर में एंटरप्राइज AI कंपनी में कम्युनिकेशन डायरेक्टर हैं।
एडवरटाइजिंग और इवेंट मैनेजमेंट का अनुभव है। कॉर्पोरेट इवेंट्स के लिए कंटेंट बनाना, फ़िल्म स्क्रिप्ट, गाने इत्यादि। पढ़ना-लिखना, कहानियाँ सुनाना, फोटोग्राफी, और घूमने का शौक़ है।
पहली किताब पेंग्विन से ‘तीन रोज़ इश्क़’ नाम से छपी। जागरण नीलसन बेस्टसेलर। पहला उपन्यास ‘इश्क़ तिलिस्म’ (हिन्द युग्म) हाल ही में छपा है।