अर्पित आर्या

अर्पित आर्या
MANAGEMENT SKILL
85%
BUSINESS SKILL
85%
MARKETING SKILL
85%

दिल्ली शहर में जन्मे व पले-बढ़े बाइस वर्षीय अर्पित आर्या, दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के पश्चात, अभी ऑल एशियन फ़िल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट, नोएडा से फ़िल्म निर्देशन में मास्टर्स कर रहे हैं। फ़िल्म, थिएटर, संगीत व साहित्य की दुनिया में साँस लेते, निरंतर भविष्य को वर्तमान करते हुए पैदल चल रहे हैं।

अपने इस उपन्यास ‘शून्य से आख़िर तक’ के माध्यम से वह साहित्य जगत में अपनी पहचान व परिचय स्थापित कर रहे हैं और आने वाले समय में अपनी कविताओं व कहानियों के माध्यम से अपने पाठकों के मन में अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे। इनसे एवं इनके काम से जुड़ने के लिए आप इनके इंस्टाग्राम (arya_arpit) व यूट्यूब चैनल (@arpitarya07) पर इन्हें खोज सकते हैं।