प्रकृति करगेती का जन्म 16 मार्च 1991 को हुआ। 2015 में ‘ठहरे हुए से लोग’ कहानी के लिए ‘राजेंद्र यादव हंस कथा सम्मान’ मिला। कविता-संग्रह ‘शहर और शिकायतें’ (राधाकृष्ण प्रकाशन, 2017) और ‘दो ध्रुवों के बीच’ (सेतु प्रकाशन, 2022) प्रकाशित।
पहला कहानी-संग्रह ‘ठहरे हुए से लोग’ (हिन्द युग्म, 2022) से प्रकाशित। यह संग्रह ‘साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार’ 2024 के लिए भी नामांकित हुआ था। 2015 में बीबीसी की 100 वीमेन सूची में शामिल हुईं। ‘हंस’, ‘हिंदवी’, ‘पाखी’, ‘जानकीपुल’, ‘लल्लनटॉप’ जैसी पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘इंडिया टुडे’, ‘नेटवर्क 18’ और ‘बीबीसी’ में पत्रकार और प्रोड्यूसर की भूमिका में कार्यरत रहीं।
‘टी.वी.एफ़’, ‘कल्चर मशीन’, ‘टाइम्स इंटरनेट’ से जुड़कर पठकथा लेखन की ओर रुख किया। स्वतंत्र लेखन व पटकथा लेखन जारी।