मूलरूप से गोंडा, उत्तरप्रदेश निवासी शशांक भारतीय पेशे से आयकर निरीक्षक हैं और वर्तमान में पुणे ज़ोन में कार्यरत हैं। शशांक राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित व्यंग्य लेखन करते हैं। चर्चित किताब ‘देहाती लड़के’ शशांक का पहला उपन्यास था जिसपर बनी वेबसीरीज़ अमेज़ॉन पर काफ़ी लोकप्रिय रही है।
इसके इतर उन्होंने ऑडिबल के लिए ‘जंगलराज़’ नाम से ऑडियो सीरीज़ लिखी है। हाल ही में ‘द्वेषद्रोही’ शीर्षक से शशांक का दूसरा उपन्यास ‘साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार’ के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ था।